Farmer Protest : Ram Nath Kovind से मिले Rahul Gandhi, बोले- देश में लोकतंत्र नहीं | वनइंडिया हिंदी

2020-12-24 608

Congress leader Rahul Gandhi met the President on the issue of agricultural law on Thursday, after which he attacked the central government. Rahul Gandhi said that we have told the President that farmers are going to be harmed by these laws, the country is seeing that the farmer is standing against the law. I want to tell the Prime Minister that the farmer will not move, no one will go back till the law is returned.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कृषि कानून के मसले पर राष्ट्रपति से मुलाकात की, जिसके बाद उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोला. राहुल गांधी बोले कि राष्ट्रपति से हमने कहा है कि इन कानूनों से किसानों को नुकसान होने वाला है, देश को दिख रहा है कि किसान कानून के खिलाफ खड़ा है. मैं प्रधानमंत्री से कहना चाहता हूं कि किसान हटेगा नहीं, जबतक कानून वापस नहीं होगा तबतक कोई वापस नहीं जाएगा.

#FarmerProtest #RahulGandhi #oneindiahindi